उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदली है पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम में बदलाव हुआ है।
मौसम ने बदली करवट
पहाड़ों में बारिश का दौर चल रहा है। वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ, हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे ठंड में इजाफा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ में रुक-रुककर बर्फबारी होने से यहां चार इंच नई बर्फ जम गई है। बर्फ से ऊंची चोटियां ढक गई है। केदारनाथ में बर्फबारी से कोई नुकसान नहीं हुआ है।