उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर अब तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा अब जल्द ही शुरू होने वाली है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करवा रहें हैं।

चारधाम यात्रा 2023

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का सत्यापन चार स्थानों पर किया जाएगा।अब तक यात्रा के लिए लगभग 10 लाख श्रद्धालु अपना पंजीकरण कर चुके हैं। बताया गया है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण सत्यापन के बाद ही दर्शन करने का टोकन दिया जाएगा।