2,097 total views, 2 views today
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, इन शिकायतों को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा।
यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सभी मदरसों का होगा सर्वे
अब यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सभी मदरसों का सर्वे होगा । स्वयं सीएम धामी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मदरसों के कामकाज और गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं और इसलिए इनकी जांच करना बेहद जरूरी हो गया है। साथ ही कहा कि इन शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी मदरसों पर कड़ी नजर रखते हुए सर्वे की कार्रवाई की जाएगी।
राज्य में मदरसों के चिन्हीकरण की जरूरत है
सीएम धामी ने कहा, राज्य में मदरसों के चिन्हीकरण की जरूरत है । उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे होना जरूरी है । उन्होंने कहा कि मदरसों को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं । इसलिए उनका एक बार सर्वे होना जरूरी है, जिससे वस्तु स्थिति एक बार स्पष्ट हो जाए । बताया दें कि उत्तराखंड में करीब 103 मदरसे हैं । अब मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राज्य में मदरसों का सर्वे का काम जल्दी शुरू हो सकता है ।
More Stories
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में