1,549 total views, 2 views today
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भोजन चख कर मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा
उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और फीडबैक लिया। उन्होंने भोजन चख कर मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। मरीजों के साथ-साथ आने वाले उनके तीमारदारों को भी कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
दून अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री धामी ने दून अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया एवं अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने और अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर रहे उपस्थित
इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
बागेश्वर: दोहरे हत्याकांड से सनसनी, महिला-बच्ची की निर्मम हत्या, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार