उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर में एक दुखद हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।
जानें पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार घटना मोहल्ला नई बस्ती डेरिया की है। यहां रहने वाले मेहराज ने अपनी बेटी नरगिस की शादी काशीपुर के मोहल्ला अल्लीखां निवासी नदीम से की है। नरगिस कुछ दिन पहले अपने दो साल के बेटे हम्माद के साथ मायके आई हुई थी। बीती रात को परिजन घर में चने खा रहे थे। इस बीच हम्माद ने भी चना उठाकर खा लिया, लेकिन चना हम्माद की सांस नली में फंस गया। इस बीच बच्चा बेहोश हो गया। जिस पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चा बच नहीं सका। ईएमओ डॉ. नरेश ने बताया कि सांस न ले पाने की वजह से बच्चे की मौत हो गई।