March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: डॉ सुनील हुए दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल

उत्तराखंड के डॉ सुनील चमोली को दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है । हर वर्ष स्टैनफोर्ड विवि कैलिफोर्निया हर वर्ष दुनियाभर के वैज्ञानिकों की रैंकिंग जारी करता है। इसमें उत्तराखंड के जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी को एक बड़ी उपलब्धी हासिल हुई है ।

शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है

स्टैनफोर्ड विवि के साल 2021 की सूची में जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुनील चमोली को शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है ।

किया गया सम्मानित

टिहरी जिले के न्यूली गांव के मूल निवासी डा.सुनील चमोली 2018 से जीबी पंत संस्थान में सेवारत हैं। उन्होंने फ्यूड फ्लो, हीट एक्सचेंजर पर  विशेष रूप से शोध कार्य किया है। वे थर्मल सिस्टम के साथ ही ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे हैं। उनके 50 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। उनको शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड तकनीकी विवि में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सम्मानित भी किया था।