उत्तराखंड: 36वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट टीम करेगी प्रतिभाग, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। गोवा में 36वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है। जिसमें उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट टीम भी प्रतिभाग करेंगी।

वेटरन क्रिकेट को बढ़ावा देने के हरसंभव किए जाएंगे प्रयास-

इस संबंध में उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व निशानेबाज नारायण सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट टीम गोवा में होने वाली 36 वहीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तराखंड की टीम एक दिन न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि यहां की वेटरन क्रिकेट टीम न केवल अच्छी बनेगी बल्कि एक दिन आल इंडिया चैंपियन भी बनेगी। वेटरन क्रिकेट को बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।