उत्तराखंड: जरूरी खबर: वन दरोगा भर्ती को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। वन दरोगा भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

वन दरोगा भर्ती-

जिसमें यह खबर सामने आई है कि इस बार वन दरोगा भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रदेश में वन दरोगा भर्ती के लिए 28 व 29 जून को शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। बताया जा रहा है कि यह दौड़ पूरी तरह से डिजिटल होगी और इसके तहत हर एक उम्मीदवार को रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ना पड़ेगा। जिसमें वन दरोगा के फिजिकल टेस्ट के दो भाग होंगे। पहले भाग में नापतोल के दौरान लंबाई और वजन चेक किया जाएगा। दूसरे हिस्से में अभ्यर्थी को 24 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। दौड़ पूरी करने के लिए अभ्यर्थी को 4 घंटे का समय मिलेगा।