September 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पत्नी फोन पर खेल रही थी ऑनलाइन लूडो, गुस्साए पति ने कर दी ‌हत्या, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में एक दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार यहां देहरादून में पत्नी मोबाइल पर लूडो खेल रही थी, इतनी सी बात पर गुस्साए पति ने उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति पुलिस स्टेशन पहुंचा, और वारदात के बारे में बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी हरभजवाला में चाय की दुकान है। उसकी पत्नी मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेलती थी। इस दौरान उसकी फोन पर किसी अनजान आदमी से बात भी होती थी। जिस पर बार-बार मना करने पर भी शबाना ने न तो गेम खेलना छोड़ा और न ही अनजान व्यक्ति से बात करनी बंद की। आरोपी ने बताया कि शुक्रवार रात को भी वह गेम खेलते हुए ऑनलाइन बात कर रही थी। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच पहले विवाद हुआ। इस बीच पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!