नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, 1200 मतदाता करेंगे वोट

उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 2022-2023 के चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए शनिवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। जिसके बाद चुनाव अधिकारी की ओर से मतदाताओं की सूची भी जारी कर दी गई है।

23 मई को होंगे नांमाकन-

इस संबंध में बीते दिनों हुई बैठक में बार सदस्यों ने सर्वसम्मति से योगेश पंचोलिया को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया। जिनके द्वारा 18 चुनाव अधिकारी तथा 16 सहायक चुनाव अधिकारी बनाए गए। इसमें विभिन्न पदों के लिए 9 लोगों नामांकन प्राप्त किए। 23 मई को नामांकन होंगे । 24 मई को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापिसी होगी । 25 मई को अधिवक्ताओं की आम सभा में अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी अपनी चुनावी एजेंडा प्रस्तुत करेंगे।

27 मई को होंगे चुनाव-

जिसके बाद 27 मई को सायं 4 बजे तक मतदान होगा और 5 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित होंगे। इस चुनाव में 1200 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।