उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एक व्यक्ति की मौत-
जानकारी के अनुसार चकराता थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरुवा- क्वारना मोटर मार्ग पर यूटिलिटी (यूके-16- टीए- 0511) खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान टीकम सिंह राणा (56) पुत्र रतिराम निवासी चियावा खेड़ा, मगरौली तहसील चकराता के रूप में हुई है। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।