उत्तराखंड: यहां युवाओं के लिए आयोजित होगा रोजगार मेला, 450 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में जल्द रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है।

रोजगार का सुनहरा मौका-

रोजगार मेले का आयोजन 24 मई को देहरादून में किया जाएगा। सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 450 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। प्री-रजिस्ट्रेशन बुधवार से सर्वे चौक के पास सेवायोजन कार्यालय में शुरू हो गए हैं। रोजगार मेले में हरिद्वार और देहरादून की 25 से 30 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें हिस्सा लेने वाली कंपनियां सीधे इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।