April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अफवाह फ़ैलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

डीजीपी ने दिए निर्देश-

इस संबंध में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश भर के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

अफवाहों की बढ़ रही घटनाएं-

दरअसल, एक दिन पहले रुड़की के पिरान कलियर में कुछ युवकों ने बच्चा चोरी के शक में तीन अनजान लोगों को पकड़कर मारपीट की थी। इस दौरान भीड़ एकत्रित होने के बाद बच्चा चोरी की अफवाह फैल गई थी। अफवाह फैलाने की लगातार बढ़ती घटनाओं को डीजीपी ने गंभीरता से लिया है।