उत्तराखंड: पुलिस ने जागरूक करने के लिए अपनाया अलग तरीका, सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट-

इसी बीच हरिद्वार से जुड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार पुलिस ने लोगों से सीधे जुड़ने और उन्हें जागरूक करने का नया तरीका निकाला है‌। हरिद्वार पुलिस के इस अंदाज की काफी सराहना हो रही है। हरिद्वार पुलिस की सोशल मीडिया सेल अपने पेज पर फिल्मी किरदारों, मशहूर डायलॉग और मीम के जरिए लोगों तक जागरूकता के संदेश पहुंचा रही है।‌ सोशल मीडिया सेल की टीम नए-नए आइडिया पेश कर लोगों को सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने जैसे संदेश दे रही है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल‌ हो रहा है।