बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। पिंडारी ग्लेशियर की 5922 मीटर ऊंची माउंट बलजूरी को फतह करने के लिए 14 सदस्यीय दल रवाना हो गया है। यह दल बागेश्वर देहरादून से पहुंच चुुका है।
14 सदस्यीय दल रवाना-
भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित इस अभियान के लिए देहरादून से पर्वतारोही ध्रुव जोशी के नेतृत्व में दल पिंडारी को रवाना हुआ था। सोमवार को बागेश्वर पहुंचने के बाद पर्वतारोही पिंडारी ग्लेशियर के लिए रवाना हुए। जिसमें इस दल का अभियान 15 से 20 दिन तक चलेगा।