उत्तराखंड: युवाओं द्वारा तैयार शॉर्ट फिल्म ‘पताल ती’ दुनिया के प्रतिष्ठित मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं द्वारा शॉर्ट फिल्म ‘पताल ती’ तैयार की गई है। जो काफी शानदार है। यह फिल्म दुनिया के प्रतिष्ठित मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई है।

रूद्रप्रयाग के युवाओं ने की तैयार-

इस फिल्म को रुद्रप्रयाग जिले के तीन युवाओं ने मिलकर तैयार किया है। इनमें निर्माता-निर्देशक संतोष रावत, सिनोमेटोग्राफर बिट्टू रावत, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गजेन्द्र रौतेला और उनके बेटे कैमरामैन दिव्यांशु रौतेला शामिल हैं। यह फिल्म उत्तराखंड और खासकर भोटिया जनजाति को एक नए नजरिए से देश-दुनिया के सामने लाई है। यह शॉर्ट फिल्म भोटिया भाषा की लोक कथा और पहाड़ के जीवन दर्शन पर आधारित है।

19 से 28 अगस्त तक इटली के वेरोना शहर में हुआ प्रर्दशन-

इस फिल्म का चयन मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ। इससे पहले यह फिल्म बुसान इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई थी। जहां फिल्म को खूब सराहना मिली और ये चौथा स्थान हासिल करने में सफल रही। बुसान की सफलता के बाद अभी यह फिल्म इटली के डेल्ला लेसिनिया फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई।‌ जो 19 से 28 अगस्त तक इटली के वेरोना शहर में प्रर्दशित हुई।