2,289 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं द्वारा शॉर्ट फिल्म ‘पताल ती’ तैयार की गई है। जो काफी शानदार है। यह फिल्म दुनिया के प्रतिष्ठित मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई है।
रूद्रप्रयाग के युवाओं ने की तैयार-
इस फिल्म को रुद्रप्रयाग जिले के तीन युवाओं ने मिलकर तैयार किया है। इनमें निर्माता-निर्देशक संतोष रावत, सिनोमेटोग्राफर बिट्टू रावत, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गजेन्द्र रौतेला और उनके बेटे कैमरामैन दिव्यांशु रौतेला शामिल हैं। यह फिल्म उत्तराखंड और खासकर भोटिया जनजाति को एक नए नजरिए से देश-दुनिया के सामने लाई है। यह शॉर्ट फिल्म भोटिया भाषा की लोक कथा और पहाड़ के जीवन दर्शन पर आधारित है।
19 से 28 अगस्त तक इटली के वेरोना शहर में हुआ प्रर्दशन-
इस फिल्म का चयन मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ। इससे पहले यह फिल्म बुसान इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई थी। जहां फिल्म को खूब सराहना मिली और ये चौथा स्थान हासिल करने में सफल रही। बुसान की सफलता के बाद अभी यह फिल्म इटली के डेल्ला लेसिनिया फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई। जो 19 से 28 अगस्त तक इटली के वेरोना शहर में प्रर्दशित हुई।
More Stories
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का निधन, तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाने में रहीं अहम भूमिका
उत्तराखंड: उत्तराखंड के इन चार जिलों में हिमस्खलन का खतरा, जारी की चेतावनी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ किए तैनात