हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। अब पेट्रोल पंप पर मोबाइल वैलेट से भुगतान बंद होने की प्रक्रिया में बदलाव होने वाला है।
नये नियम लागू-
अब तक प्रचलन में रहे गूगल पे, पेटीएम और फोन पे जैसी कंपनियों से भुगतान बंद हो जाएंगे और नए एप से ही भुगतान हो सकेगा। जी हां इसमें जल्द बदलाव होने वाला है। 16 अक्तूबर से पेट्रोल पंपों पर गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसी कंपनियों के माध्यम से भुगतान पूरी तरह बंद हो जाएगा। आईओसी खुद का ही एप जारी करने वाली है। नगर निगम के पेट्रोल पंपों सहित अन्य सभी के लिए यही नियम लागू होगा।