1,893 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आए दिन साइबर ठग सक्रिय होते जा रहे हैं। यह ठग अलग अलग पैंतरे अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड के कोटद्वार से सामने आया है। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कोटद्वार के एक व्यक्ति से 60 हजार रुपए की ऑल्टो कार के नाम पर 18 से 19 लाख रुपए लूट लिए थे।
आनलाइन कार के नाम पर ठगी-
बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले की कोटद्वार कोतवाली में अगस्त 2021 में घमड़पुर निवासी ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी को लेकर तहरीर दी थी। तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि वो ऑनलाइन साइट पर कार खरीदने के लिए सर्च कर रहा था और इसी दौरान उसकी नजर OLX के एक विज्ञापन पर पड़ी, जो ऑल्टो कार बेचने के लिए था। ये कार राजस्थान का कोई व्यक्ति बेच रहा था। पीड़ित ने विज्ञापन पर दिए नंबर पर कॉल किया और दोनों के बीच 60 हजार में डील फाइनल हो गई। वहीं कुछ दिनों बाद बताया गया कि कार के कागजात खरीदने वाले के नाम कर दिए गए और कार अब राजस्थान से कोटद्वार डिलीवर की जा रही है। वहीं कुछ दिनों बात पीड़ित को फोन आया कि कार का रास्ते में एक्सीटेंड हो गया है और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उसके बाद भी युवक को कार नहीं मिली। तब जाकर युवक को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है।
More Stories
उत्तराखंड: सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन