हल्द्वानी: एमबीपीजी में नकल करते‌ पकड़े‌‌ गए 3 छात्र, यूएफएम नियम के तहत की कार्रवाई

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एमबीपीजी कॉलेज में कुमाऊं विवि की वार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही है।

उड़न दस्ते ने 3 नकलची पकड़े-

जिसमें बुधवार को दोपहर की पाली में 3 छात्रों को नकल करते उड़न दस्ते ने पकड़ा है। इस संबंध में प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि नकल करते हुए पकड़े गए विद्यार्थियों पर यूएफएम नियम के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही संबंधित विद्यार्थियों की कॉपियां सीज कर विश्वविद्यालय को भेज दी गई हैं।