उत्तराखंड: बाहुबली अंगद बिष्ट ने दुबई में रचा इतिहास, जीती वर्ल्ड चैंपियनशिप, पिता चलाते हैं मिठाई की दुकान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवा अंगद‌ बिष्ट ने दुबई में इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के अंगद बिष्ट ने दुबई में इतिहास रच दिया है।

गढ़वाल के अंगद ने जीती वर्ल्ड चैंपियनशिप

उन्होंने मैट्रिक फाइट नाइट वर्ल्ड चैपियनशिप में जीत हासिल की है। रुद्रप्रयाग के पट्टी धनपुर के चिंग्वाड गांव के रहने वाले अंगद बिष्ट फ्री स्टाइल फाइटर हैं। उनके पिता मोहन सिंह बिष्ट मिठाई की दुकान चलाते हैं। आज उत्तराखंड का ये बलवान बेटा देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन कर रहा है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इससे पहले 2018 में सुपर फाइट लीग जीती, 2019 में ब्रेव कॉम्बेट फेडरेशन फाइट जीती, 2021 में मैट्रिक्स फाइट नाइट जीती, अब दुबई में फर्स्ट फ्लाइवेट चैंपियनशिप जीती।