उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। ऐसे में अब छात्र कुर्ता-पायजामा पहन कर मदरसे में पढ़ने के लिए नहीं जा सकेंगे।
जानें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में वक्फ बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में अगले साल से ड्रेस कोड लागू होगा। वहीं, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि, इसके लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जहां इसे जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सभी मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें भी लागू की जाएंगी।