उत्तराखंड: जल्द लगवा लें कोरोना का टीका, नए साल से नहीं होगा कोविड वैक्सीनेशन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि अब नये साल से टीकाकरण बंद कर दिया जाएगा।

कोरोना टीकाकरण

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खतरा अब खत्म होने लगा है। कोरोना का संक्रमण अब ना के बराबर है। इसलिए कोरोना के टीके की सतर्कता डोज लेने में ज्यादा लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। खबर है कि इस वजह से इस माह के अंत तक यानी नए साल से दिल्ली में कोरोना के टीकाकरण का अभियान बंद हो सकता है। इसलिए जो लोग कोरोना के टीके की सतर्कता डोज लेना चाहते हैं या जिनकी दूसरी डोज बाकी है वे जल्द टीका लगवा लें।

शत प्रतिशत लोगों को लगी डोज

वहीं केंद्र सरकार ने भी अब कोविशील्ड और कोवैक्सिन भेजनी भी बंद कर दी है। वहीं राज्य के पास उपलब्ध वैक्सीन से ही 31 दिसंबर तक निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वहीं प्रदेश में अब तक 102
प्रतिशत लोगों को पहली और 95 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।