उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीते सितंबर में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड से पूरे देश में आक्रोश रहा। जिस पर लोग अभी भी आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
परिजनों को लेकर फैलाई यह अफवाह
इसी बीच एक खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अंकिता भंडारी के परिजनों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। यह ताने और अफवाहें परिवार को और भी ज्यादा पीड़ा दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कथित तौर पर ये भी कहा कि अंकिता के परिवार ने आरोपियों के परिवार से एक करोड़ रुपये और देहरादून में एक फ्लैट ले लिया है।
परिजनों ने दिया करारा जवाब
इस पर अंकिता भंडारी के पिता पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि कुछ लोग सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें बदनाम कर रहे हैं। ताकि अंकिता के समर्थन में लोग आगे न आएं। ये लोग अफवाहें फैलाकर जन आंदोलन को भ्रमित कर रहे हैं। वहीं परिवार ने अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है।