पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम समय समय पर बदल रहा है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की लगातार संभावना बनी हुई है। ऐसे में आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सीमांत के लोगों के प्रति मानसूनकाल नजदीक आते ही प्रशासन भी संवेदनशील हो गया है।
डीएम ने जारी किए निर्देश-
जिसके बाद डीएम डॉ. आशीष चौहान ने निर्देश दिए हैं कि मानूसनकाल में बगैर अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम ने साफ तौर पर कहा है अगर ऐसा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मानसूनकाल में अधिकारी अपने मुख्यालय में बने रहेंगे, इसके निर्देश जारी हुए हैं। साथ ही कहा कि सामान्य अवकाश पर विचार नहीं किया जाएगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस नियम का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं।