उत्तराखंड: UKPSC ने वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा का परिणाम किया जारी, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 परिणाम घोषित कर दिया है।

देखें वेबसाइट

मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 146 अभ्यर्थी साक्षात्कार परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए हैं। इस संबंध में बताया कि औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा अक्टूबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित है। इस बारे में आयोग की ओर से वेबसाइट पर अलग से जानकारी दी जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट आफ मार्क्स और अन्य विवरण के संबंध में सूचना साक्षात्कार के उपरांत अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित की जाएगी।