उत्तराखंड: उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, दरारों से दहशत में लोग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप के झटके उत्तरकाशी में महसूस किए गए।

भूकंप के झटके

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जनपद मुख्यालय तथा मनेरी क्षेत्र में भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। इससे कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। इससे पहले भी उत्तरकाशी में कई भूकंप के झटके आए हैं। बताया गया है कि उत्तरकाशी जिले में कई स्थानों पर दरार की वजह से दहशत है, ऐसे में भूकंप का भी आना लोगों के लिए और भी डर की वजह बन रहा है।