3,254 total views, 2 views today
उत्तराखंड : किसी भी सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाइयों की जगह महंगी ( ब्रांडेड ) दवाइयां लिखना डॉक्टरों को महंगा पड़ सकता है । अगर किसी डॉक्टर मरीज की पर्ची पर ब्रांडेड दवाई लिखते है । तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने आदेश जारी किये
इसी को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने आदेश जारी कर दिए हैं । डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने आदेश जारी कर सभी जिला चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाइयां ही लिखी जाएं। यदि किसी डॉक्टर की ओर से मरीजों को ब्रांडेड कंपनियों की दवाइयां लिखी गईं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सस्ती दरों पर दवाई होगी उपलब्ध
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत आम जनता को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में ऐसे बहुत से सरकारी अस्पताल हैं जहाँ जन औषधि केंद्र खोले गए हैं।
More Stories
बागेश्वर: बागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति ने बागेश्वर को रेल मार्ग से जोड़ने की उठाई मांग
उत्तराखंड: यहां युवाओं ने निकाली साइकिल रैली, दिया यह संदेश
हल्द्वानी: पांच वें दिन भी नहीं लगा संजीवनी हास्पिटल के संचालक डॉक्टर महेश का सुराग