कैबिनेट फ़ैसले के बाद अब गरीबों को अस्पताल में पर्ची को लेकर काफी राहत मिलेगी । क्योंकि अब अस्पतालों में पर्ची 28 की ही मिलेगी । इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में उपचार उसी दरों पर मिलेगा ।
पुरानी दरों पर मिलेगा उपचार
सरकारी अस्पतालों में पर्चा अभी 28 रूपये का मिलता है । इसके अलावा भर्ती शुल्क की बात करें तो 144 का है और जनरल वार्ड 57, प्राइवेट वार्ड 144, पक्का प्लास्टर 855, कच्चा प्लास्टर 287, अल्ट्रासाउंड 570, एक्सरे (चेस्ट) 200, सीटी ब्रेन 2035, सीटी अन्य 3109 रुपये में होगा। इस संबंध में डीजी हेल्थ डा. तृप्ति बहुगुणा ने आदेश जारी कर दिया है कि सभी अस्पतालों में पुरानी दरों पर उपचार मिलेगा ।
More Stories
एक और उपलब्धि जुड़ेगी इसरो के नाम, चंद्रयान-3, आदित्य एल-1 के बाद भेजेगा तीसरा मिशन, शुक्र पर खोज का है प्लान
दुखद: उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसके दास का निधन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी जानकारी
दुखद: भारत में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन