उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर कम होने लगा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आवश्यक सेवाओं वाले विभागों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत रहेगी उपस्थिति-
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों के चलते 22 अप्रैल को आदेश जारी करते हुए 28 अप्रैल तक सभी सरकारी कार्यालय बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसमें 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ कार्यालय खोले जा रहे थे। जिसके बाद 29 अप्रैल से सरकारी विभागों में समूह समूह क व ख के शत-प्रतिशत और समूह ग व घ के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर कार्यालय आने की व्यवस्था की गई थी। जिसके संबंध में प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने 26 जुलाई को आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि सरकार ने सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है।
कोविड नियमों का पालन अनिवार्य-
जिसमें कोविड नियमों का पालन बखूबी किया जाएगा। जिसमें सामाजिक दूरी, मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य है।