आज 26 जुलाई है। आज कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगाँठ है। इस अवसर पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर शहीदों की शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की।
द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना व वेटरन की मासिक पेंशन बढ़ाई-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना व वेटरन की मासिक पेंशन को आठ हजार से बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया है। जिससे इन परिवारों को लाभ मिलेगा।
पूर्व सैनिकों के बच्चों को एसएसबी की तैयारी के लिए मिलेंगे इतने रूपये-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए यह घोषणा की कि एनडीए/सीडीएस या समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने पर एसएसबी की तैयारी के लिये 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
हल्द्वानी में एक छात्रावास का होगा निर्माण-
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सैनिकों व पूर्व सैनिकों के बच्चों के पढ़ने व तैयारी के लिए हल्द्वानी में एक छात्रावास का भी निर्माण होगा। वही सितंबर से राज्य में सैनिक सम्मान यात्रा भी आयोजित की जाएगी।