2,394 total views, 2 views today
पिथौरागढ़: पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला श्री विनोद कुमार थापा के निर्देशन में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में बिना लाइसेन्स के आतिशबाजी से सम्बन्धित सामान का अवैध रुप से भण्डारण करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
आतिशबाजी के साथ गिरफ्तारी की
इसी जिस क्रम में शुक्रवार को एस0ओ0जी0 व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त चन्द्रशेखर जोशी पुत्र श्री देवीदत्त जोशी, निवासी – निराड़ा पोस्ट ऐंचोली जनपद पिथौरागढ़, उम्र- 40 वर्ष को उसके किराये के गोदाम में बिना लाइसेन्स के अवैध रुप से आतिशबाजी का सामान रखने पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से विभिन्न मार्का की आतिशबाजी के सामान की कुल- 44 नग बरामद किए गए, जिनका अनुमानित मूल्य लगभग- 25 लाख रुपये आंकी गई है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 286 IPC व धारा- 9(B) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 राकेश राय- चौकी प्रभारी ऐंचोली, उ0नि0 जावेद हसन- एस0ओ0जी0, उ0नि0 पवन जोशी, कानि0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी0, कानि0 बलवन्त वल्दिया-एस0ओ0जी0, कानि0 संदीप चन्द- एस0ओ0जी0, कानि0 राजकुमार- एस0ओ0जी0, कानि0 गोविन्द रौतेला- एस0ओ0जी0, कानि0 राजेन्द्र बोहरा गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे ।
More Stories
आज अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पंहुचेंगें लक्ष्य सेन, होगा भव्य स्वागत
ड्राइ कफ में ले सकते हैं पुदीना और अजवाइन की भाप, क्या गर्मियों में भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं च्यवनप्राश का सेवन?, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जयंती विशेष: दुनिया में अजय थे गामा पहलवान, पूरी दुनिया में कोई हरा सकने वाला नहीं था रेसलर, जानें कैसे बनें वर्ल्ड चैंपियन