अल्मोड़ा: गहरी खाई में गिरा डम्पर, चालक की दर्दनाक मौत

भतरोजखान से भिकियासेण मोटर रोड पर करीब 10 किमी दूरी पर ग्राम हाऊली में एक डम्पर सड़क से नीचे करीब 20 मीटर खाई में जा गिरा । इस दर्दनाक हादसे में रानीखेत निवासी  चालक की दर्दनाक मौत हो गयी ।

50 मी.गहरी खाई से रेस्क्यू कर निकाला गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को  समय करीब 8:15 बजे ग्राम प्रधान हाऊली ने सूचना दी कि भतरोजखान से भिकियासेण रोड पर करीब 10 कि.मी. ग्राम हाऊली में एक डम्पर सड़क से नीचे करीब 20 मीटर खाई में गिर गया है।इस सूचना पर मैं एस.ओ. अनीश अहमद मय फोर्स के व चौकी प्रभारी भिकियासेण एस.आई.ओमप्रकाश नेगी मय फोर्स  मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया ।
चालक को करीब 50 मी.गहरी खाई से रेश्क्यू कर गंभीर घायल अवस्था में निकाला गया । वाहन चालक की शिनाख्त गणेश रावत पुत्र श्री प्रेम सिंह रावत निवासी मकड़ाऊ गगास तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान भेजा गया

चालक को गंभीर घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान भेजा गया जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया है।