March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आज 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स की पासिंग आउट परेड, सादगी में होगी परेड

उत्तराखंड में आज भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो गया है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। इसी बीच आज आइएमए की पासिंग आउट परेड है।

भारतीय सेना को मिलेंगे 341 अधिकारी-

आइएमए के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हो गई है। जिसमें आज भारतीय सेना को 341 अधिकारी मिलेंगे।

कोरोना संक्रमण के चलते सादगी में होगी परेड-

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अभी टला नहीं है। जिसके चलते पिछले वर्ष जून की तरह इस बार भी जेंटलमैन कैडेट के स्वजन पीओपी में शामिल नहीं होंगे। इस बार भी परेड सादगी से होगी।

425 जेंटलमैन कैडेट  लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना के अभिन्न अंग बन जाएंगे-

आज परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पास आउट बैच के 425 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना के अभिन्न अंग बन जाएंगे। इनमें 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिलेंगे। बाकी 84 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना के अभिन्न अंग बनेंगे।