21 जुलाई को पूरे देश में बकरीद बनाई गई। वही ऐसे में पहली बार मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद के मौके पर हिंदुओं के पवित्र स्थलों में से एक बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ी गई। जिसकी सूचना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई। जिसके बाद से पुरोहितों में भारी आक्रोश है।
उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सख़्त कार्यवाही की मांग-
जिसके बाद से इस घटना से आक्रोशित जोशीमठ के जनप्रतिनिधियों व लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुआ केस दर्ज-
इस मामले में नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ थाना पुलिस ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।