उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2021 परीक्षा के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक एवं कारागार अधीक्षक के पदों पर शारीरिक परीक्षा इसी महीने होनी है।
यहां होगा आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड परीक्षा 16, 17 एवं 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जिसके बाद आयोग की ओर से अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बताया है कि यह परीक्षा 40वीं वाहिनी पीएसी बीएचईएल हरिद्वार में होगी।
16 जुलाई से होगी परीक्षा
जिसमें 16 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे से 190 महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि 17 जुलाई को 231 अभ्यर्थियों और 18 जुलाई को 230 अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जाएंगी।