September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: रात्रि गश्त में मामूर कोतवाली पुलिस टीम की सतर्कता से दुर्घटना घटित होने से टली

दिनांक: ,20.12.2021को नगर क्षेत्रान्तर्गत गोमती पुल तिराहे पर रात्रि गश्त में मामूर पुलिस टीम को समय लगभग 02.30 Am बजे तीन नाबालिग लड़के मैक्स वाहन संख्या- UK02TA-0602 ले जाते हुए मिले। इस पर टीम द्वारा शीघ्रता से नाबालिगों की संदिग्धता को देखते हुए उनसे जानकारी की गई। नाबालिगों द्वारा बताया गया कि हम दौड़ने के लिये डिग्री कॉलेज ग्राउन्ड को जा रहे हैं। पुनः जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों नाबालिग लड़के अपने परिवार के ही चन्दन सिंह पुत्र श्री हेत सिंह निवासी- बागेश्वर की मैक्स को घूमने के लिये शौकिया तौर पर चला रहे थे।

कोतवाली बागेश्वर लाया गया

इस पर गस्त पुलिस टीम ने तीनों नाबालिग लड़कों को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली बागेश्वर लाया गया तथा परिजनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त तीनों नबालिकों की काउंसलिंग कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। 

आभार व्यक्त किया गया

रात्रि गस्त में मामूर पुलिस टीम की सतर्कता व ततपरता से वाहन दुर्घटना या अन्य घटना होने से टल गई। वाहन स्वामी व परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए टीम का आभार व्यक्त किया गया।

रात्रि गश्त (पुलिस टीम)

आरक्षी गिरीश बजेली, आरक्षी अशोक पंवार,
हो0गार्ड खेम चन्द्र, पीआरडी राजन कुमार,
पीआरडी संदीप राम शामिल रहे ।

error: Content is protected !!