October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड से 25 लाख का लोन लेने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीडीहाट से फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान क्रेडिट कार्ड से 25 लाख रुपये का फर्जी लोन लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

भारतीय स्टेट बैंक शाखा घोरपट्टा और भारतीय स्टेट बैंक शाखा डीडीहाट के ब्रांच मैनेजर ने कोतवाली डीडीहाट पुलिस में फर्जी दस्तावेजों से लोन लेने की तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया था कि वर्ष 2015-2016 में उनके बैंकों से कुल 25 व्यक्तियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग कुल 25 लाख रुपये का फर्जी लोन लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोतवाली डीडीहाट में आईपीसी की धारा 420/468/471 में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने जांच के बाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेने के आरोपी दीपक सिंह निवासी बुंगा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम

एसआई बसंत टम्टा
कांस्टेबल अमित कुमार
कांस्टेबल चंदन सिंह
कांस्टेबल प्रमोद कुमार

You may have missed

error: Content is protected !!