दिनांक 14.09.2021 को कोतवाली डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा घोरपट्टा एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा डीडीहाट के ब्रान्च मैनेजरों द्वारा कोतवाली डीडीहाट पर तहरीर दी गयी कि उनके बैंक शाखाओं में वर्ष 2015-2016 में उनके बैंको से कुल- 25 व्यक्तियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग धनराशियों का कुल- 25 लाख रुपये लगभग का फर्जी लोन किया गया है।
डीडीहाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली डीडीहाट में
धारा- 420/ 468/471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की गयी। दस्तावेजी साक्ष्य संकलन व गवाहों के बयान आदि अंकित कर गहनता से विवेचना करने पर अभी तक अभियुक्त
दीपक सिंह धर्मशक्तु पुत्र स्व0 श्री खड़क सिंह धर्मशक्तु निवासी ग्राम बुंगा पो० व तह0 मुनस्यारी उम्र-38 वर्ष, जनपद पिथौरागढ़ का नाम प्रकाश में आया, जिसे कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु अभियुक्त को मा० न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम
उ0नि0 बसन्त टम्टा, कानि0 अमित कुमार,
कानि0 चन्दन सिंह, कानि0 प्रमोद कुमार शामिल रहे ।
More Stories
अल्मोड़ा: उपपा ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप
अल्मोड़ा: डाॅ. शमशेर सिंह बिष्ट की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष को किया याद, प्राकृतिक आपदा पर कहीं यह बात
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा: विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता हवालबाग की हुई आठवीं वार्षिक आम सभा, 2022-2023 में अर्जित किया इतना लाभ