उत्तराखंड: यहां 18 लाख की ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्याः75/2021 धारा 420,120 (बी) आईपीसी व 66 सी आई0टी0 एक्ट में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को दिनांकः 11-12-2021 को  गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री जगदीश सिंह ढकरियाल द्धारा बताया गया कि वादी भूपेन्द्र सिंह निवासी सैंज बागेश्वर द्धारा कोतवाली बागेश्वर में एक तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्धारा विदेश भेजने का झांसा देकर मेरे साथ रु0-1804400/ की ठगी की गयी है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

गिरफ्तार किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय कपकोट/ नोडल अधिकारी साइबर सैल बागेश्वर के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन कर मामले का त्वरित अनावरण करने के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस टीम द्धारा त्वरित कार्यवाही कर अभिलेखीय साक्ष्यों और सर्विलांस/साइबर सैल की तकनीकि जानकारी के आधार पर अभियुक्त उत्तम जामातिया पुत्र श्री धन्या हरि जामातिया, निवासी –सिलघाटी त्रिपुरा को गिरफ्तार किया गया।

टीम का विवरणः

श्री जगदीश सिंह ढकरियाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, उ0नि0श्री पंकज जोशी, एचसीपी श्री प्रकाश चन्द्र बवाड़ी, उप०नि० श्री कुंदन सिंह रौतेला,  प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्ववर,
कानि० चन्दन कोहली साइबर सैल बागेश्वर,
कानि०संतोष राठौर शामिल रहे ।