उत्तराखंड: स्मैक के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, कॉलेज स्टूडेंट्स को बेचते थे स्मैक

देहरादून: पुलिस ने 50-50 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में कॉलेज के स्टूडेंट्स को अच्छी कीमत पर स्मैक बेचते हैं।

यह है पूरा मामला

पुलिस छिद्दरवाला चेक पोस्ट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार वापस मुड़कर जाने लगी। पुलिस को कार में बैठे लोगों की हरकत संदिग्ध लगी इसलिए पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा कर उसे रोक लिया। कार में दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान उन्होंने अपने जेब से निकालकर स्मैक फेंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों की पहचान आलोक(20) निवासी गुज्जर प्लाट, ऋषिकेश और मोहम्मद हसन(42) निवासी बिथरी चैनपुर, जिला बरेली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरेली में कुतुबखाने क्षेत्र से इरशाद नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर आते हैं। जिसके बाद वह देहरादून में कॉलेज के स्टूडेंट्स को अच्छी कीमत पर स्मैक बेचते हैं।