975 total views, 4 views today
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ0 नीलेश आनंद भरणे महोदय द्वारा चलाई गई पहल जो माह के प्रथम और अंतिम शनिवार को आमजन की शिकायतों को सुनने एवं त्वरित निस्तारण हेतु थाना दिवस मनाए जाने के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना दिवस मनाये जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक/समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
आज थाना दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत “थाना दिवस” मनाया गया।
हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया
जिसमें कैम्प लगाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत आम जनमानस की पुलिस से सम्बन्धित 12 समस्याएँ प्राप्त हुई से जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया, थाना दिवस में कुल- 159 लोग उपस्थित हुए, जिनके द्वारा थाना दिवस एक सराहनीय पहल बताते हुए अपने अपने सुझाव भी साझा दिए गए।
पुलिस द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप