March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां फर्जी दस्तावेज लगाकर‌ 23 साल तक की पुलिस की नौकरी, अब ऐसे खुला मामला, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर‌ नौकरी करने का मामला सामने आया है।

शिकायती पत्र में कहीं यह बात-

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून मुख्यालय में 2021 में खटीमा के एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र भेजा जिसमें कहा गया था कि नैनीताल जिले के कालाढूंगी में तैनात सिपाही राजीव कुमार का वास्तविक नाम सत्यपाल है और वह 1990 में राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज से हाई स्कूल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया था। जिसके ‌बाद में उसने राजीव कुमार नाम से दस्तावेज तैयार करवाए और इसी नाम से दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक अभिलेखों के सहारे वह राज्य गठन से पहले ही पुलिस में भर्ती हो गया। जिसमें वह 23 सालों से नौकरी कर रहा है। वहीं चंद्रपाल का शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस विभाग सतर्क हो गया है।

मुकदमा दर्ज-

जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट‌ गई है। वहीं इस संबंध में ऊधम सिंह नगर पुलिस को आरोपी सिपाही पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दे दिए हैं। इसके बाद कालाढूंगी में तैनात सिपाही के विरुद्ध थाना पंतनगर में सिपाही सत्यपाल उर्फ राजीव कुमार पर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।