724 total views, 2 views today
यहां तीन नाबालिग बच्चे गुम होने की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन बच्चों की गुमशुदगी लिखने के बाद उनकी खोजबीन शुरू कर दी। बच्चों को सकुशल घर पहुंच जाने के बाद पुलिस एवं उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।
परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की
सोमवार को फूलमती पत्नी महेन्द्र व रिंकी पत्नी चंद्रपाल निवासी ग्राम प्रतापपुर किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रविवार दोपहर उनके 11 वर्षीय, 13 वर्षीय व 10 वर्षीय पुत्र घर के नजदीक खेल रहे थे। जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
तीन नाबालिगों के गायब होने की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों बच्चों की गुमशुदगी लिखने के बाद उनकी खोजबीन शुरू कर दी। सोमवार सांय बच्चे सकुशल वापस लौटने के बाद पुलिस एवं बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली।
More Stories
उत्तराखंड: जल्द 116 सीएचओ होंगे नियुक्त, विभिन्न जनपदों में रिक्त वेलनेस सेंटरों पर की जाएगी तैनाती
अग्निवीर को लेकर जरूरी जानकारी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज