आज 1 जनवरी 2022 है। आज से नये साल का आगमन हुआ है। नये साल को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा।
पुलिस द्वारा की गई चैकिंग-
नए वर्ष के जश्न को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए। जिस पर 31 की रात को जगह जगह पुलिस तैनात रही। प्रशासन द्वारा पुलिस को नए वर्ष के सेलिब्रेशन की किसी भी पार्टी में अनिवार्य रूप से मास्क लगवाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ ही किसी भी तरह के हुड़दंग इत्यादि पर अंकुश लगाने के सुबह ही निर्देश दे दिए थे।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई