उत्तराखंड: क्रिकेट में सट्टेबाजी कर रहे लोगों के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, 2 गिरफ्तार

देहरादून: पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि काली मंदिर देहराखास के पास एक बिल्डिंग में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बताई गई जगह पर दबिश दी तो कमरे में दो व्यक्ति अलग-अलग लैपटाप व मोबाइल फोन से आनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने‌ मनीष(22) पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी लेन नंरु 9 फेस 2 विद्या विहार थाना पटेलनगर देहरादून, प्रकाश सिंह(23) पुत्र दौलतराम निवासी जैन प्लाट वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग लैपटाप पर क्रिकेटबेट डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से लोगों से सट्टा लगवा रहे थे।

व्हाट्सएप के माध्यम से देते थे जानकारी

दोनों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। एक मोबाइल फोन में 102 रिफिल लिखा मिला। जिससे आरोपी सट्टा लगाने वाले ग्राहकों को वेबसाइट की जानकारी, डैमों व सट्टे की अमाउंट ऑनलाइन जमा करने की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से देते थे। दूसरे मोबाइल फोन पर 102 विड्रो लिखा गया था। इसके माध्यम से आरोपी ग्राहक के सट्टा जीतने पर उनके खाते की जानकारी प्राप्त करने व उनके खातों मे रूपया जमा करते थे। दो अन्य मोबाइल फोन में से एक में आईसीआईसीआई बैंक का एप और दूसरे फोन में एयू बैंक का एप इंस्टॉल था। दोनों में अलग-अलग नामों से बैंक खातों की डिटेल भी पुलिस के हाथ लगी। आईसीआईसीआई बैंक के खाते में जमा 13 लाख 26 हजार रुपये और एयू बैंक के खाते में जमा दो लाख रुपये पुलिस ने सीज करवा दिये। पुलिस के अनुसार सट्टेबाजी का यह अड्डा 24 घंटे चलता था। 8 लोग 6-6 घंटे की शिफ्ट में काम करते थे। इसके अलावा 3 अन्य लोग भी इस धंधे में शामिल थे।

भारत में कुल 105 अड्डे

आरोपियों ने दून पुलिस को एक सनसनीखेज जानकारी यह भी दी कि दुबई से महादेव बुक नाम की कम्पनी ऑनलाइन चलती है। इस कंपनी के पूरे भारत वर्ष में लगभग 150 आनलाइन सेंटर हैं। दून के सेंटर का नम्बर 102 है। सट्टा लगाने से लेकर अमाउंट हासिल करना और जीतने वाले को पैसे भेजने तक का सारा काम ऑनलाइन किया जाता है।