उत्तराखंड: सालभर ड्यूटी की मांग को लेकर पीआरडी जवानों ने किया सीएम आवास कूच, पुलिस के रोकने पर किया धरना प्रदर्शन

देहरादून: मंगलवार को पीआरडी संगठन ने साल भर ड्यूटी और युवा कल्याण से हटाने की मांग को लेकर सीएम आवास कूच किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें हाथी बड़कला पर ही रोक लिया।

धरने पर बैठे पीआरडी जवान

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में पीआरडी जवानों ने रेंजर्स ग्राउंड में एकत्र होकर सीएम आवास की ओर कूच की। हाथी बड़कला के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। कुछ देर बाद पीआरडी जवान वहीं धरने पर बैठ गए। पीआरडी जवानों का कहना है कि पीआरडी जवान कोरोना महामारी में पुलिस जवानों के जैसे ही ड्यूटी करते रहे। लेकिन उन्हें कोविड फ्रंट लाइन वॉरियर तक नहीं कहा गया। प्रदेश में इस समय 9230 पीआरडी जवान हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 700 को ही ड्यूटी दी जा रही है। बाकी सभी घर बैठे हैं। कुंभ ड्यूटी के दौरान कई पीआरडी जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे, लेकिन उनके परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया। जवानों की मांग है कि सरकार 365 दिन ड्यूटी का जीओ जारी करे।