उत्तराखंड सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने का फैसला ले लिया गया है। साथ ही प्रदेश के समस्त मंदिरों के लिए अधिनियम को रद्द किए जाने की घोषणा कर दी गई है। लेकिन तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि जब तक विधानसभा सत्र में यह अधिनियम रद्द नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
चारों धामों में दीपावली मनाकर होगा खुशी का इजहार
उत्तराखंड चारधाम महापंचायत तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने कहा कि सभी तीर्थ पुरोहितों, पंडा पंचायत के साथ उनके आंदोलन से जुड़े सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सरकार के निर्णय को उत्तराखंड के हित में बताया है। सरकार ने उनकी मांग मान कर विवेक का परिचय दिया है। लेकिन उनका कहना है कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक विधानसभा में इस अधिनियम को रद्द नहीं किया जाता। पुरोहितों का कहना है कि जिस दिन विधानसभा में देवस्थानम बोर्ड रद्द हो जाएगा उसके बाद चारों धामों में दीपावली मनाकर खुशी का इजहार किया जाएगा।