December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर के बाहर पुजारियों का धरना प्रदर्शन जारी, राज्य सरकार से की है यह मांग

देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अपना कहर इस तरह बरपाया है कि लोगों में अभी भी इस महामारी की दहशत बनी हुई है। हालांकि अब कोरोना वायरस का कहर कम होने लगा है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना काल के बीच उत्तराखंड में पुजारियों का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी है।

पुजारियों का धरना प्रदर्शन जारी-

उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के बाहर पुजारियों का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी है। पुजारियों द्वारा दिए जा रहे शांतिपूर्ण धरने का आज तीसरा दिन है। जिसमें पुजारियों का धरना प्रदर्शन के साथ अनशन भी जारी है।

पुजारियों ने की है यह मांग-

जिसमें पुजारियों ने मांग की है कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा बनाए गए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को खत्म कर देना चाहिए। इसी मांग को लेकर पुजारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

पुजारियों ने दी आंदोलन को तेज करने की चेतावनी-

पुजारियों ने चेतावनी दी है कि राज्य सरकार ने जल्द ही कोई फैसला नहीं लिया तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। जिसमें केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि अगर सरकार द्वारा बनाया गया ये बोर्ड समाप्त नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा। 

सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीरें-

पुजारियों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है जिसे आज तीन दिन हो चुके हैं। पुजारियों का यह धरना प्रदर्शन केदारनाथ मंदिर के जारी है। जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

error: Content is protected !!