April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: नेताओं की कांग्रेस में वापसी को लेकर बोले काजी निजामुद्दीन, कहा अगर सुबह का भूला शाम में घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काजी निजामुद्दीन ने पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के पार्टी में फिर से शामिल होने और हरक सिंह रावत समेत कुछ अन्य नेताओं की वापसी की संभावना को लेकर चल रही अटकलों के बीच शनिवार को दिए अपने बयान में कहा कि अगर कोई अपनी गलती का अहसास करते हुए और कांग्रेस की नीति में विश्वास जताते हुए वापसी करता है तो इसमें क्या गलत है। अगर सुबह का भूला शाम में घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते।

हरक सिंह रावत की वापसी की लग रही अटकलें

उत्तराखंड सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से माफी मांगी। जिसके बाद उनकी कांग्रेस‌ में वापसी की अटकलों को और बल मिला है। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक निजामुद्दीन ने हरक सिंह रावत से जुड़े सवाल पर कहा की मैं किसी व्यक्ति के बारे में कोई बात नहीं करूंगा। अगर कोई अपनी गलती को मानता है और पार्टी नेतृत्व उसे वापस लेने का निर्णय करता है उसमें कुछ गलत नहीं लगता‌।

निजामुद्दीन ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

निजामुद्दीन ने उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव जीतने की स्थिति में भी यही होगा पूछे जाने पर कहा की बिल्कुल, राज्य में बेरोजगारी, पलायन, किसानों की समस्याएं, महिला सुरक्षा और उद्योग धंधों का बंद होना सबसे अहम मुद्दे हैं, क्योंकि इस सरकार ने इनकी ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कांग्रेस की सरकार में उत्तराखंड विकास का पर्यायवाची माना जाता था, लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण उद्योग बंद हो रहे हैं। जब हरीश रावत की सरकार गई थी तो उत्तराखंड में देश में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय थी। अब प्रदेश की बेरोजगारी दर देश में सबसे आगे है।